खाने की नली का कैंसर एक सामान्य कैंसर है जिसे एसोफेगल कैंसर भी कहते है जो की महिलाओ की अपेक्षा पुरुषो में अधिक होता है और अगर इसका समय पर उपाय नहीं किया जाता है तो पीड़ित व्यक्ति में समस्या के साथ मृत्यु होने के खतरा भी रहता है और ये मुख्यत: उन कोशिकाओं में शुरू होता है जो एसोफेगस (एक लम्बी खोखली नली जो की गले से पेट तक जाती है) के अंदर होते है। अधिक मात्रा में तम्बाकू और अल्कोहल का सेवन एसोफेगस कैंसर का कारण होता है।
क्या है खाने की नली का कैंसर
इस कैंसर में कोशिकाएं खाने की नली में विकसित होती है जो की एक खोखली नली होती है जिसका कार्य गले से पेट तक भोजन ले जाना हो जाता है। जब खाने की नली में ट्यूमर का निर्माण होता है और जब ये ट्यूमर धीरे धीरे बढ़ने लगता है वैसे वैसे कैंसर की निर्माण होता रहता है और गले की नली को प्रभावित कर समस्या बहुत गंभीर हो जाती है जो की खाने की नली का कैंसर कहलाती है।
खाने की नली के कैंसर का कारण
खाने की नली में कैंसर जब होता है जब एसोफेगस की कोशिकाओं के डी एन ए में गड़बड़ी होती है जिसके कारण कोशिकाये नियंत्रण से बाहर हो जाती है और बढ़ने लगती है और अंत में फट जाती है जिसके कारण ट्यूमर बनने लगता है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल जाता है।
खाने की नली के कैंसर के अन्य कारण
- धूम्रपान करना
- अचानक से बहुत गर्म तरल पदार्थ का पी लेना
- एसिड रिफ्लक्स होना
- फलो और सब्जियों का सेवन कम करना
- वजन पर नियंत्रण ना होना
खाने की नली के कैंसर के लक्षण
- छाती में दर्द और जलन महसूस करना
- खांसी का तेज़ होना और गले का बैठ जाना
- निगलने में परेशानी होना
- वजन का अचानक से कम हो जाना
- पेट में भी जलन और खट्टी डकारे आना
- खाना न पचना और खून की उल्टिया होना
खाने की नली के कैंसर से बचने के उपाय
- अगर आप धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन करते है तो दोनों के सेवन को कम करना चाहिए या बिलकुल बंद कर देना चाहिए
- हरी सब्जियों और फलो का सेवन करना चाहिए
- वजन को नियंत्रित रखना चाहिए
- प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए
खाने की नली के कैंसर का इलाज
खाने की नली के कैंसर के इलाज के लिए सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श कर इलाज के लिए जानना चाहिए और जहां तक अनुमान है की डॉक्टर खाने की नली के कैंसर से बचने के लिए सर्जरी का विकल्प और कीमोथेरपी, एक्यूपंक्चर, मालिश और अन्य विकिरण तकनीक का सुझाव देते है।
खाने की नली में कैंसर आपकी खान-पान की गलत आदतों की वजह से होता है इसलिए आपको बहुत अधिक मसाले वाला भोजन नहीं करना चाहिए। ज्यादा मसालेदार भोजन आपकी खाने की नली के साथ आपके पेट में भी कई तरह की समस्या पैदा कर सकता है। इसके अलावा आपको इसकी वजह से एसिडिटी भी हो सकती है।
अधिक मसालेदार भोजन खाने से बचे और सबसे जरुरी बात यह कि बाहर के खाने का सेवन ना करें। इसकी वजह से आपको कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। यदि आपको खाना निगलने और पानी पीने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो ऐसे में आप हमारे डॉक्टर से सलाह लें सकते हैं और अपनी इस समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।