प्रदूषण से बढ़ रहा है जानलेवा बीमारियों का खतरा, जाने बचने के उपाय!

आजकल दिल्ली और एनसीआर की हवाओं में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है. अस्थमैटिक और एलर्जी वाले मरीजों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मगर ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतने और सूझबूझ दिखाने पर इनसे निपटा जा सकता है. हवा में घूम रहे हानिकारक तत्व हमारी सांसों के साथ मिलकर अंदर जाती है और बहुत सी समस्याओं को बढ़ा देती हैं. अब मौसम में थोड़ी ठंडक आते ही धुंध लगते हैं और इससे बहुत ही महीन धूल के कण नीचे रह जाते हैं. इस स्मॉग को रोकना मुश्किल है लेकिन इनसे बचना बहुत जरूरी है.

 

हवा में जहरीली गैसें और नैनो पार्टिकल्स सांस बॉडी में प्रवेश करनी है तो यह ब्लड तक पहुंच जाती है और तमाम तरीके की परेशानी शुरु हो जाती है. हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और अस्थमा इसके गंभीर रिजल्ट होता है. इसमें सांस लेने में तकलीफ होना, आंखों का लाल होना और खुजली के साथ जलन भी होती है. इसके साथ ही जुकाम का होना, गले में खसखसाहट, खांसी, साइनस, माइग्रेन और फेफड़ों में इंफेक्शन जैसी बीमारियां शुरु हो जाती हैं.

 

प्रदूषण में बीमारियों से बचने के उपाय

 

गुड़ और शहद

 

pradushan se hone wali bimariyon se bachne ke upay in hindi, Medicines, Online Medicines, Order Medicine Online, Online Pharmacy, Buy Medicine, Purchase Medicine, Medicine Home Delivery, Pharmacy Near Me, Medical Store Near me, Fast Delivery of Medicine, Discount On Medicines, Book Appointment With Doctor, Online Doctor, Doctor Consultation Online, Second Opinion With Doctor

 

गुड़ और शहद में रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है और इसे हर दिन अपनी डाइट में शामिल करें. कुल्ला कर के मुंह साफ कर लें और सुबह तक सारा धूल कण बाहर आ जाएगा. रोज ऐसा काम करें और शहद के साथ गर्म पानी पीते रहें.

 

लहसुन

 

pradushan se hone wali bimariyon se bachne ke upay in hindi, Medicines, Online Medicines, Order Medicine Online, Online Pharmacy, Buy Medicine, Purchase Medicine, Medicine Home Delivery, Pharmacy Near Me, Medical Store Near me, Fast Delivery of Medicine, Discount On Medicines, Book Appointment With Doctor, Online Doctor, Doctor Consultation Online, Second Opinion With Doctor

 

लहसुन एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है और इसे सब्जी के अलावा कच्चा भी खाएं इससे ज्यादा फायदा मिलता है. लहसुन की कुछ कलियां 1 चम्मच मक्खन में पका लें और फिर उसे खाएँ. यह खाने के आधे घंटे बाद या पहले कुछ भी नही खाएं.

 

शहद और अदरक

 

pradushan se hone wali bimariyon se bachne ke upay in hindi, Medicines, Online Medicines, Order Medicine Online, Online Pharmacy, Buy Medicine, Purchase Medicine, Medicine Home Delivery, Pharmacy Near Me, Medical Store Near me, Fast Delivery of Medicine, Discount On Medicines, Book Appointment With Doctor, Online Doctor, Doctor Consultation Online, Second Opinion With Doctor

 

चम्मच शहद में अदरक का रस मिलाकर हल्का गुनगुना कर ले. इसके बाद इसे दिन में 2 से 3 बार पीना जरूरी होगा. इससे एलर्जी, जुकाम और साइनस जैसी बीमारियां खत्म होती हैं.

 

काली मिर्च

 

pradushan se hone wali bimariyon se bachne ke upay in hindi, Medicines, Online Medicines, Order Medicine Online, Online Pharmacy, Buy Medicine, Purchase Medicine, Medicine Home Delivery, Pharmacy Near Me, Medical Store Near me, Fast Delivery of Medicine, Discount On Medicines, Book Appointment With Doctor, Online Doctor, Doctor Consultation Online, Second Opinion With Doctor

 

अगर आपके सीने में कफ की समस्या होने लगे तो आपको काली मिर्च में 1 चम्मच शहद मिलाकर खाना बेहतर होता है. ये कफ को बाहर कर देता है और इसके साथ ही गर्म पानी में नींबू मिलकार शहद के साथ पीते रहें.

 

अजवाइन की पत्तियां

 

pradushan se hone wali bimariyon se bachne ke upay in hindi, Medicines, Online Medicines, Order Medicine Online, Online Pharmacy, Buy Medicine, Purchase Medicine, Medicine Home Delivery, Pharmacy Near Me, Medical Store Near me, Fast Delivery of Medicine, Discount On Medicines, Book Appointment With Doctor, Online Doctor, Doctor Consultation Online, Second Opinion With Doctor

 

अजवाइन की पत्तियां ब्लड प्यूरिफायर होती हैं इन्हें किसी भी रूप में खाएं। चटनी, सलाद या सब्जी में डाल कर खाएं। ये धूल कण के नैनौ पार्टिकल्स को ब्लड से साफ करने का काम करती हैं।

 

 

प्रदूषण से बचने के लिए उपाय

 

  • आप जब भी घर से बाहर निकलें तो हमेशा मास्क लगाकर ही निकलें।

 

  • घरों मं नंगे पांव ही चलें,ऐसा करने से आपका शरीर नुकसान ना करने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आएगा और आपकी रोधक क्षमता को बढाएगा।

 

  • अपने शरीर की नाभी में सरसों का तेल लगाएं इससे भी रोधक क्षमता बढ़ती है।

 

  • अपने खाने में हल्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।

 

  • सुबह और रात में सैर को ना निकलें क्योंकि इस समय प्रदूषित हवा का असर ज्यादा होता है।

 

  • नीम के दातुन का प्रयोग करें ज्यादा से ज्यादा।

 

  • खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग करें जो कि आपको अंदर से स्वस्थ रखेगी।

 

  • घर में हरे पौधे लगाएं जिससे आपके घरों की हवा शुद्ध और स्वस्छ हो।
Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।