चेहरे का दर्द जो की किसी को भी हो सकता है यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके चेहरे की नसों में दर्द होता है उन नसों को हम ट्राइगेमिनल तंत्रिका (Trigeminal nerve) कहते है। यह दर्द आपके चेहरे से मष्तिष्क तक को प्रभावित करता है यह अधिकतर मध्य आयु या वृद्धावस्था में होता है, दरअसल भारत में प्रति वर्ष ऐसे दस लाख मामले देखे गए हैं, जिससे यह स्थिति दुर्लभ हो जाती है। इस स्थिति में होने वाला दर्द अक्सर दांतों को बोलने, चबाने या ब्रश (speaking, chewing, or brushing) करके ट्रिगर (triggered) किया जा सकता है। इसमें तेज धार वाली या नुकीली चीज के चुभने जैसा या बिजली के झटकों के लगने जैसा तेज दर्द होता है।
चेहरे के दर्द का कारण ?
- ज्यादा सख्त चीज खाना
- मुँह में चोट लगना
- सिर में दर्द होना
- तनाव लेना
क्या है चेहरे के दर्द होने के लक्षण
ट्राइजेमाइनल न्यूरॉल्जिया यह चेहरे के अंदर मौजूद नसे होती है, जो चेहरे के केंद्रीय भाग का एक छोटा हिस्सा होती है, जो आपके गाल, नाक, ओठ या माथा से हो कर जाती है, जहां उत्तेजना होने पर खास तरह का तेज दर्द हो सकता है। हल्के से छूना या हिलाना दर्द की शुरुआत हो सकती है। इसके परिणाम स्वरूप दैनिक गतिविधियों से भी दर्द का दौरा पड़ सकता है। सामान्य दैनिक गतिविधियां जो भी आप अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में करते है।
- चेहरा धोना में दर्द
- सुबह दांतों में ब्रश करते समय दर्द होना
- शेविंग करते समय दर्द होना
- चेहरे पर हवा का झोंका लगना
- खाना चबाने में दर्द होना
- इसके कारण रोगी खाने और पीने से परहेज करने लगते हैं
- किसी दवा का रेक्शन से चेहरे पर दर्द होना
क्या है इसका उपाए
चेहरे का दर्द होने पर आप हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते है चेहरे में दर्द होना आम बात है इसमें आपको घबराने की जरुरत नहीं है कभी-कभी ये दर्द अपने आप भी ठीक हो जाता है बहुत कम ही ऐसा देखा गया है की चेहरे में दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह ली गई हो।
- चेहरे में दर्द होने पर हलके हाथो से मसाज करें
- बर्फ के ऊपर कपड़ा लपेटकर सिकाई करें
- धुप में न निकले
- चेहरे पर तेज हवा न लगने दें
ऐसे में फेशियल पेन होने के और भी कई कारण हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर रोग की सही पहचान करने के लिए सीटी स्कैन या एमआरआई स्कैन कराने की सलाह देते है जिसमें साफ़ तौर पर ये पता चलता है की चेहरे पर कोई गांठ या मस्तिष्क के ट्यूमर, संक्रमण जैसी कोई चीज तो नहीं है। अगर ऐसी स्थति होती है तो डॉक्टर सर्जरी का प्रयोग करते है और चेहरे के दर्द का उपचार करते है जिसके बाद ये ठीक हो जाता है।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।