ब्रेस्ट लम्प एक ऐसी समस्या हैं जो कि महिलाओं में देखने को मिलती हैं जिसमें महिलाओं के स्तन में गांठ होती हैं। कई बार यह कैंसर वाली गांठ भी हो सकती हैं और नॉन कैंसर वाली भी इसलिए किसी भी महिला को यह समस्या होती हैं तो उससे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। ब्रेस्ट लम्प को अधिकतर सर्जरी के माध्यम से हटाया जाता हैं तथा वह कभी दवाइयों के सेवन से भी खत्म हो जाती हैं। यदि किसी महिला को स्तन में गांठ कि समस्या हो तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
ब्रेस्ट लम्प के कितने प्रकार होते हैं ?
ब्रेस्ट लम्प के 6 प्रकार होते हैं –
- फाइब्रोएडीनोमा: फाइब्रोएडीनोमा एक ऐसी गांठ हैं जो कि गैर कैंसर ( नॉन-कैंसर) होती हैं तथा जिसका इलाज सामान्य रूप से संभव होता हैं।
- फैट नेक्रोसिस: जब स्तन में फैटी ऊतक को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है तब फैट नेक्रोसिस नामक गांठ का निर्माण महिलाओं के स्तन में होता हैं।
- लाइपोमा: लाइपोमा एक फैटी ट्यूमर गांठ हैं जो कि सामान्य रूप से ठीक हो सकती हैं तथा यह गांठ कैंसर का संकेत नहीं होती हैं।
- स्तन कैंसर: आमतौर पर स्तन कैंसर होने वाली गांठ सिस्ट और फाइब्रोएडीनोमा होती हैं।
- सौम्य फाइब्रोसिस्टिक: सौम्य फाइब्रोसिस्टिक का मतलब स्तन में बनी उन गांठो से हैं जो रेशेदार पदार्थ से बनती हैं तथा यह महिलाओं के हॉर्मोन बदलने के कारण होती हैं।
- स्तन सिस्ट: ब्रेस्ट सिस्ट से मतलब मुलायम तरल पदार्थ से भरी थैली है।
ब्रेस्ट लम्प के लक्षण क्या नज़र आते हैं ?
ब्रेस्ट लम्प कि समस्या में निम्नलिखित लक्षण नज़र आते हैं जैसे की –
- किसी भी स्तन के किसी भी हिस्से में टिश्यू का सख्त होना
- स्तन के अलावा कांख में गांठ या सूजन
- ब्रेस्ट की स्किन पर सिकुडन या गड्ढे
- स्तनों में तेज दर्द होना
- निप्पल पर या उसके आसपास रैशेज
- निप्पल से खून निकलना या डिस्चार्ज होना
- ब्रेस्ट की साइज में बदलाव
- निप्पल में खुजली
ब्रेस्ट लम्प के निदान किस प्रकार किए जाते हैं ?
यदि किसी महिला को ब्रेस्ट लम्प की समस्या हो तो यह पता अवश्य लगवाना चाहिए की वह गांठ कैंसर की या नहीं। डॉक्टर ब्रेस्ट लम्प की स्थिति का पता करने के लिए इलाज से पहले कुछ टेस्ट करवाते हैं जैसे की –
- स्तन एम.आर.आई: स्तन एमआरआई इसलिए कराया जाता हैं ताकि स्तन के आकर को देखा जाए और स्थिति का पता लगाया जा सके।
- मैमोग्राफी: यह एक प्रकार का एक्स -रे होता हैं जो की गांठ का पता लगाने के लिए किया जाता हैं।
- अल्ट्रासाउंड: यह अल्ट्रासाउंड स्तन में गांठ का पता लग जाने के बाद किया जाता है ताकि गांठ की स्थिति का पता लग सके।
- नीडल एस्पिरेशन: नीडल एस्पिरेशन की प्रक्रिया जब की जाती हैं जब गांठ का पता लगाना हो की वह कैंसर वाली गांठ हैं या नहीं। इस प्रक्रिया में सुई की सहायता से डॉक्टर स्तन के गांठ वाले क्षेत्र से कोशिकाओं का नमूना निकालते हैं और फिर उसकी जाँच करते हैं।
ब्रेस्ट लम्प का इलाज किस प्रकार किया जाता हैं ?
ब्रेस्ट लम्प का इलाज गांठ की स्थिति पर निर्भर करता हैं तथा ब्रेस्ट लम्प का इलाज सर्जरी और दवाई दोनों के माध्यम से हो सकता हैं –
- एंटीबायोटिक्स: शुरुआत मे ब्रेस्ट लम्प को एंटीबायोटिक्स की मदद से ठीक करा जा सकता हैं।
- कीमोथेरेपी: यदि स्तन गांठ कैंसर वाली हो तो उसे सर्जरी से पहले कीमोथेरेपी से ठीक करने की कोशिश करी जाती हैं तथा कई बार सर्जरी के बाद भी कीमोथेरेपी दी जाती हैं।
- लम्पेक्टॉमी: लम्पेक्टॉमी एक सर्जिकल प्रक्रिया होती हैं जो स्तन में से गांठ को हटाने के लिए की जाती हैं।
- मास्टेक्टॉमी: यह सर्जरी तब की जाती हैं जब गांठ कैंसर बन जाती हैं तथा इस सर्जरी में उस हिस्से को हटा दिया जाता हैं जहा कैंसर फैला हुआ हो।
ब्रेस्ट लम्प के इलाज के लिए अच्छे अस्पताल।
ब्रेस्ट लम्प के इलाज के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल –
- इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली
- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट और रिसर्च सेंटर, ओखला, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली
- मणिपाल अस्पताल, द्वारका, दिल्ली
- वेंकटेश्वर अस्पताल, द्वारका, दिल्ली
ब्रेस्ट लम्प के इलाज के लिए नोएडा के अच्छे अस्पताल –
- प्राइमा केयर, नोएडा
- कैलाश अस्पताल, नोएडा
- जेपी अस्पताल, नोएडा
- मैक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पातल, नोएडा
- फोर्टिस अस्पताल, नोएडा
ब्रेस्ट लम्प के इलाज के लिए हैदराबाद के अच्छे अस्पताल –
- अपोलो हेल्थ सिटी, हैदराबाद
- यशोदा हेल्थकेयर, हैदराबाद
- केयर अस्पातल, हैदराबाद
- अमृता अस्पातल, हैदराबाद
ब्रेस्ट लम्प के इलाज के लिए फरीदाबाद के अच्छे अस्पताल –
- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पातल, फरीदाबाद
- मारेंगो एशिया अस्पातल, फरीदाबाद
- सर्वोदय अस्पातल, फरीदाबाद
- एसएसबी सेंट्रल अस्पातल और रिसर्च सेंटर, फरीदाबाद
यदि आप ब्रेस्ट लम्प का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।