आमतौर पर घुटने से सटी मांसपेशियों में असंतुलन के कारण भी कभी-कभी दर्द होता है. कई बार चलते-चलते घुटना लचक जाता है औ उठने बैठने में भी परेशानी होती है। ये सब लिगामेंट इंजरी के लक्षण होते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट (एसीएल) एक प्रकार का लिगामेंट है जो घुटने को स्थिर रखने में सहायक होता है। एसीएल में कई बार इंजरी भी हो जाती है। ये समस्या एथलीट्स के बीच आम है, इसीलिए इसे स्पोर्ट्स इंजरी में शामिल किया जाता है। बास्केटबॉल, सौकर, फुटबाल, जिम आदि ऐसे खेल होते हैं जिसमें घुटने की चोटें सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं।
बास्केटबॉल, सौकर, फुटबाल, जिम आदि ऐसे खेल होते हैं जिसमें घुटने की चोटें सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं जिसके कारण उनके लिगामेंट में इंजरी हो जाती है। कई बार सीढ़ियों से चढ़ते-उतरते वक्त या अन्य किसी दुर्घटना से भी ये इंजरी हो सकती है ऐसी। लिगामेंट इंजरी होने के बाद एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट पुनर्निर्माण सर्जरी की जरूरत पड़ती हैं। इस सर्जरी के दौरान क्षतिग्रस्त लिगामेंट को हटाकर उसकी जगह पर नए टिशू लगाए जाते हैं। यह टिशू जरूरत के हिसाब से मरीज के शरीर के ही किसी अंग से लिए जाते हैं। ज्यादातर मामलों में घुटने के ही आसपास के टिशू का इस्तेमाल किया जाता है।
घुटने के लिगामेंट्स (knee ligaments)
चार लिगामेंट्स होते हैं और प्रत्येक घुटने का लिगामेंट एक निश्चित गति के लिए जिम्मेदार होता है।
- पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) – यह जांघ की हड्डी और पैर की हड्डियों के बीच तिरछे रखा जाता है। यह घुटने के लिगामेंट्स की सबसे आम चोट है।
- पोस्टीरियर क्रूसिएट इंजरी (पीसीएल) – यह भी तिरछे रखा जाता है (इसलिए नाम क्रूसिएट अर्थ क्रिस-क्रॉस) और दो लिगामेंट्स केंद्र में ओवरलैप होते हैं जहां वे पार करते हैं।
- मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (एमसीएल) – यह आपके पैर के अंदर की तरफ लंबवत रखा जाता है और बाहरी घुटने को स्थिर करता है।
- पार्श्व संपार्श्विक बंधन (एलसीएल) – यह घुटने के जोड़ के बाहरी तरफ लंबवत रखा जाता है और आंतरिक घुटने को स्थिर करता है और संयुक्त की तरफ से अत्यधिक गति को रोकता है।
भारत में नी लिगामेंट सर्जरी का खर्च कितना होगा?
भारत में नी लिगामेंट सर्जरी का खर्च 2 लाख से 4 लाख के बीच में है। लेकिन यह मरीज के स्थिति पर निर्भर करता है। डॉक्टर पहले मरीज की बारीकी से जाँच करते हैं उसके बाद ही वह सर्जरी करने का निर्णय लेते हैं।
घुटने के लिगामेंट्स की चोट के लक्षण
- एसीएल की चोट से कोई दर्द नहीं हो सकता है। चोट लगने पर स्नैपिंग या पॉपिंग ध्वनि होने की संभावना है। घुटने में चोट लगे तो दर्द हो सकता है। प्रभावित घुटने को छूने पर कोमलता यानि दर्द हो सकता है। घुटने में सूजन हो सकती है, सूजन हो सकती है और बाद में चोट लगने के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- शरीर के वजन को प्रभावित हिस्से पर रखने में कठिनाई होगी। कार या अस्पताल ले जाने में किसी को आपकी मदद करनी पड़ सकती है। चलने में कष्ट होगा। आपके घुटने के जोड़ के अंदर तरल पदार्थ जमा हो सकता है जिससे यह सूजा हुआ दिखाई दे सकता है।
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए भारत के हॉस्पिटल
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल
- बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, राजिंदर नगर, दिल्ली
- इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार, दिल्ली
- फोर्टिस हार्ट अस्पताल, ओखला, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए गुरुग्राम के बेस्ट अस्पताल
- नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम
- मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम
- फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, गुरुग्राम
- पारस अस्पताल, गुरुग्राम
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल
- शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- बकसन अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- जेआर अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- प्रकाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- दिव्य अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
- शांति अस्पताल, ग्रेटर नोएडा
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए मेरठ के बेस्ट अस्पताल
- सुभारती अस्पताल, मेरठ
- आनंद अस्पताल, मेरठ
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए हापुड़ के बेस्ट अस्पताल
- शारदा अस्पताल, हापुड़
- जीएस अस्पताल, हापुड़
- बकसन अस्पताल, हापुड़
- जेआर अस्पताल, हापुड़
- प्रकाश अस्पताल, हापुड़
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए कोलकाता के सबसे अच्छे अस्पताल
- रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक साइंस, मुकुंदपुर, कोलकाता
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए बैंगलोर के सबसे अच्छे अस्पताल
- फोर्टिस अस्पताल, बन्नेरगट्टा रोड, बैंगलोर
- अपोलो अस्पताल, बैंगलोर
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए मुंबई के सबसे अच्छे अस्पताल
- नानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई
- लीलावती अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, बांद्रा, मुंबई
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए हैदराबाद के सबसे अच्छे अस्पताल
- ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल्स, लकडी का पूल, हैदराबाद
नी लिगामेंट सर्जरी के लिए चेन्नई के सबसे अच्छे अस्पताल
- अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, चेन्नई
- नी लिगामेंट सर्जरी के लिए अहमदाबाद के सबसे अच्छे अस्पताल
- केयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सोला, अहमदाबाद
यदि आप इनमें से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724) पर संपर्क कर सकते हैं।
यदि आप नी लिगामेंट सर्जरी कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।