डॉ संजय कुमार गुप्ता से कराएं हड्डी से सम्बंधित बीमारी का इलाज

हड्डियों का दर्द एक आम समस्या है। यह समस्या बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। हालांकि, एक शोध के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाओं को हड्डियों में दर्द होने का संभावना अधिक होता है। चोट लगने या शरीर के किसी भी हिस्से में रक्त संचार में रुकावट के कारण हड्डियों में दर्द की समस्या होने लगती है, इसके साथ ही ऑस्टियोआर्थराइटिस, गाउट, ल्यूपस या सिकल सेल एनीमिया के कारण अचानक जोड़ों में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

बहुत से लोग मानते हैं कि हड्डियों के कमजोर होने का संबंध उम्र से होता है। दरअसल, कमजोर हड्डियों का मुख्य कारण खान-पान की गलत आदतें, शारीरिक व्यायाम की कमी, कुछ दवाओं का बार-बार सेवन, अत्यधिक धूम्रपान और हड्डियों के आनुवंशिक रोग हैं। यदि आपको हड्डी और जोड़ों से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आज हम आपको हड्डी के डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता के बारे में बताएंगे जो एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर हैं।

 

 

जाने डॉ संजय कुमार गुप्ता की क्वालिफिकेशन (Qualification of Dr. Sanjay Kumar Gupta in Hindi)

 

 

डॉ संजय कुमार गुप्ता ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं, जिन्हें ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट और एलाइड स्पेशिएलिटीज में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। एमबीबीएस और एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) पूरा करने के बाद, उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई में सबसे उन्नत कंप्यूटर नेविगेशन सर्जरी में हासिल की है। डॉ अमित शर्मायथार्थ हॉस्पिटल नॉएडा में सलाहकार के रूप में हड्डी रोग और जॉइंट रिप्लेसमेंट से संबंधित बीमारी का इलाज करते हैं।

 

अगर हम डॉ संजय कुमार गुप्ता की क्वालिफिकेशन की बात करें तो कुछ इस प्रकार हैं:

 

  • एमबीबीएस, बीवीपी, पुणे

 

  • एमएस (ऑर्थो), बीवीपी, पुणे

 

  • एमसीएच (ऑर्थो), डंडी, स्कॉटलैंड, यूके

 

  • एओ बेसिक कोर्स

 

  • एओ एडवांस्ड कोर्स

 

  • एओ मास्टर्स कोर्स

 

 

डॉ संजय कुमार गुप्ता को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? (Which award has been awarded to Dr. Sanjay Kumar Gupta in Hindi)

 

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

 

  • इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन

 

  • एसआईसीओटी, जर्मनी

 

  • आर्थ्रोप्लास्टी और आर्थ्रोस्कोपी में सर्जनों के ज्ञान के लिए इंटरनेशनल सोसायटी

 

  • अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जन

 

 

डॉ संजय कुमार गुप्ता को कौन सी ऑर्थोपेडिक सर्जरी करने का अनुभव है? (What orthopedic surgeries performed by Dr. Sanjay Kumar Gupta  in Hindi)

 

 

  • आर्थ्रोप्लास्टी- घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी

 

  • आर्थोस्कोपी- घुटने, कूल्हे और कंधे

 

  • उन्नत और जटिल आघात सर्जरी

 

 

हड्डी खराब होने के कारण (Causes Of bone disease Treatment in Hindi)

 

हड्डी रोग के सबसे आम कारण हैं:

 

  • आनुवंशिकी

 

  • आयु

 

  • लिंग

 

  • जातीयता (Ethnicity)

 

  • व्यवसाय (Occupation)

 

  • बैक्टीरिया

 

  • चोट और अति प्रयोग

 

  • सूजन संबंधी गठिया

 

  • मधुमेह और हार्मोन विकार

 

 

हड्डी से जुड़ी बीमारी के लिए टेस्ट (test for bone disease in Hindi)

 

 

  • एक्स-रे

 

  • सीटी या कैट स्कैन

 

  • एमआरआई

 

  • अस्थि घनत्वमिति

 

  • रेडियोन्यूक्लाइड बोन स्कैन

 

  • बायोप्सी (सुई बायोप्सी) (ओपन बायोप्सी)

 

 

हड्डी की बीमारी का इलाज (bone disease treatment in Hindi)

 

हड्डी की बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर पहले मरीज को कुछ दवा लेने का सुझाव देते है। इन दवाओं में मुख्य रूप से पेन किलर, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक लेना का सुझाव देते हैं। हालांकि, ये दवाएं दर्द के कारण, गंभीरता और लक्षणों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं।

कुछ गंभीर मामलों में जब दवाएं, इंजेक्शन या अन्य कोई उपचार विकल्प से मरीज को आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर सर्जरी या ऑपरेशन करवाने का सुझाव देते हैं। इसके अलावा यदि किसी दुर्घटना के कारण हड्डी में कोई चोट लग जाती है या हड्डी डैमेज हो जाती है और दवाओं से उसका इलाज नहीं किया जा सकता है, तो ऐसी स्थिति में भी सर्जरी ही करनी पड़ती है।

 

 

यदि आप हड्डी से जुडी बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं तो GoMedii के माध्यम से आप डॉ. अमित शर्मा से ऑनलाइन कंसल्ट कर सकते हैं। डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें या आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें Connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।