जाने शोल्डर डिस्लोकेशन की सर्जरी के लिए डॉक्टर और बेस्ट हॉस्पिटल?

शोल्डर डिस्लोकेट होना मतलब उस अव्यवस्था से हैं जब कंधा की हड्डी एक झटका या चोट के कारण कंधे से फिसल जाती है। दरअसल शोल्डर सॉकेट एक कप के आकार का होता है, जिसकी वजह से कंधे को घूमाना आसान होता है। कंधा सभी दिशाओं में घूम सकता है और अन्य जोड़ों की तुलना में यह अधिक काम करता है। कंधे की ऊपरी बांह की हड्डी इस सॉकेट से फिसल जाती है जिस वजह से इसे शोल्डर डिस्लोकेट होना कहा जाता है।

इसके अलावा कई बार यह समस्या तब भी होती है जब हड्डियों को आपस में जोड़ने वाले टिश्यू क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।  यदि आप डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं तो इसके लिए यहाँ क्लिक करें

इसके आलावा हम आपको कुछ बेहतरीन डॉक्टर के नाम बताएंगे जिनसे आप शोल्डर डिस्लोकेट होने पर हमारे द्वारा कंसल्ट या सर्जरी करवा सकते हैं।

 

 

जाने शोल्डर डिस्लोकेशन की सर्जरी के लिए डॉक्टर? (Doctor for shoulder dislocation surgery in Hindi)

 

 

 

डॉ हितिन माथुर

एमबीबीएस, डीएनबी – ऑर्थोपेडिक्स/ऑर्थोपेडिक सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, आर्थोपेडिस्ट, 23 साल का अनुभव।

 

डॉ. अनिल रहेजा

एमबीबीएस, एमएस-ऑर्थोपेडिक्स, एम.सीएच-ऑर्थोपेडिक्स, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्पाइन सर्जन (ऑर्थो), रीढ़ और दर्द विशेषज्ञ,  25 साल का अनुभव।

 

डॉ गुरिंदर बेदीक

एमबीबीएस, एमएस – ऑर्थोपेडिक्स, डीएनबी – ऑर्थोपेडिक्स / ऑर्थोपेडिक सर्जरी, आर्थोपेडिस्ट, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, स्पाइन एंड पेन स्पेशलिस्ट, स्पाइन सर्जन (ऑर्थो),  33 साल का अनुभव।

 

डॉ राजीव जैनी

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, आर्थोपेडिस्ट,  40 साल का अनुभव।

 

डॉ. मनोज मिगलानी

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, ओर्थपेडीस्ट, 25 साल का अनुभव।

 

डॉ जी के अग्रवाल

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, ओर्थपेडीस्ट, 48 साल का अनुभव।

 

डॉ धनंजय गुप्ता

एमबीबीएस, डीएनबी – ऑर्थोपेडिक्स/ऑर्थोपेडिक सर्जरी, डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, 28 साल का अनुभव।

 

डॉ आशीष जैनी

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, ओर्थपेडीस्ट,  27 साल का अनुभव।

 

डॉ. शरद कुमार अग्रवाल

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, ओर्थपेडीस्ट,  37 साल का अनुभव।

 

डॉ. एल. तोमारी

एमबीबीएस, एमएस – हड्डी रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, 33 साल का अनुभव।

 

यदि आप इनमें से किसी भी डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहते हैं तो तुरंत व्हाट्सएप (+91 9654030724) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

शोल्डर डिस्लोकेशन की सर्जरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल (Best hospital for shoulder dislocation surgery in Hindi)

 

 

यदी आप शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज कराना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इनमें से कोई भी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते हैं:

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए गुरुग्राम के बेस्ट अस्पताल

 

  • नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम

 

  • मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम

 

  • फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, गुरुग्राम

 

  • पारस अस्पताल, गुरुग्राम

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल

 

  • बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, राजिंदर नगर, दिल्ली

 

  • इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार, दिल्ली

 

  • फोर्टिस हार्ट अस्पताल, ओखला, दिल्ली

 

  • मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए मेरठ के बेस्ट अस्पताल

 

  • सुभारती अस्पताल, मेरठ

 

  • आनंद अस्पताल, मेरठ

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल

 

  • शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • बकसन अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • जेआर अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • प्रकाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • दिव्य अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • शांति अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए हापुड़ के बेस्ट अस्पताल

 

  • शारदा अस्पताल, हापुड़

 

  • जीएस अस्पताल, हापुड़

 

  • बकसन अस्पताल, हापुड़

 

  • जेआर अस्पताल, हापुड़

 

  • प्रकाश अस्पताल, हापुड़

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए मुंबई के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • नानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई

 

  • लीलावती अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, बांद्रा, मुंबई

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए बैंगलोर के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • फोर्टिस अस्पताल, बन्नेरगट्टा रोड, बैंगलोर

 

  • अपोलो अस्पताल, बैंगलोर

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए कोलकाता के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक साइंस, मुकुंदपुर, कोलकाता

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए चेन्नई के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, चेन्नई

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए हैदराबाद के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल्स, लकडी का पूल, हैदराबाद

 

शोल्डर डिस्लोकेशन का इलाज के लिए अहमदाबाद के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • केयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सोला, अहमदाबाद

 

यदि आप इनमे से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

शोल्डर डिस्लोकेट होने की सबसे अधिक संभावना क्यों होती है? (Why the shoulder is most likely to be dislocated in Hindi)

 

शोल्डर जॉइंट – बॉल-इन-सॉकेट मैकेनिज्म, जिसमें आर्म बोन का गोल टॉप शोल्डर ब्लेड में एक खांचे में फिट होता है। यह शरीर का सबसे महत्वपूर्ण जॉइंट है। यह कई दिशाओं में मुड़ सकता है। भले ही यह मांसपेशियों (anchored by muscles), रंध्र (tendons) और स्नायुबंधन (ligaments) को नुकसान पहुंचा सकता है।

शरीर के सभी जोड़ों में से, कंधे के हिलने की संभावना सबसे अधिक होती है क्योंकि इसका मूवमेंट शरीर के अन्य जोड़ो के मुकाबले ज्यादा होता है। आप कंधे का मूवमेंट किसी भी दिशा में कर सकते हैं। इसी मूवमेंट की वजह से अक्सर लोगों को कंधा उतरने की समस्या होती है। कंधा उतरने या शोल्डर डिसलोकेशन का दूसरा कारण कंधे की हड्डियों को जोड़ वाले ऊतक होते हैं। इन ऊतकों के डैमेज होने पर भी शोल्डर डिसलोकेट हो सकते हैं।

 

 

शोल्डर डिस्लोकेट होने का क्या कारण हो सकता है? (What are the cause shoulder dislocation in Hindi)

 

कंधे के बल गिरने या झटका लगने के कारण ही शोल्डर डिस्लोकेट होता है। यह खेल गतिविधियों के दौरान हो सकता है। छोटे बच्चों की तुलना में किशोरों में डिस्लोकेटेड होने के अधिक संभावन हैं।

 

 

शोल्डर डिस्लोकेट होने पर कितने प्रकार की सर्जरी की जा सकती है? (Types of surgery can be done if the shoulder is dislocated in Hindi)

 

 

शोल्डर डिस्लोकेट होने पर डॉक्टर कई स्थिति के अनुसार सर्जरी कराने की सलाह देते हैं। इस सर्जरी के माध्यम से डॉक्टर डिस्लोकेट हुए शोल्डर को वापस उस जगह पर जोड़ते हैं, लेकिन जोड़ को आघात अस्थिरता, दर्द और बार-बार होने वाली अव्यवस्था का कारण बन सकता है। इन मामलों में, क्षेत्र को स्थिर करने और आने वाले समय में बार-बार डिस्लोकेट होने के जोखिम को कम किया जा सकता है।

शोल्डर डिस्लोकेट होने पर इसे ठीक करने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के सर्जिकल विकल्प हैं, जो कंधे के भीतर चोट की गंभीरता और स्थान पर निर्भर करता है।

 

  • बैंकआर्ट रिपेयर

 

  • कैप्सुलर शिफ्ट

 

  • लैटारजेट

 

  • ट्रेम्पलिसेजशोल्डर डिस्लोकेशन

 

  • टोटल शोल्डर रिप्लेसमेंट

 

 

शोल्डर डिस्लोकेट के लक्षण क्या हैं? (What are the symptoms of shoulder dislocation in Hindi)

 

शोल्डर डिस्लोकेटे होने के लक्षणों में शामिल हैं:

 

  • अत्यधिक दर्द और/या कमजोरी

 

  • सूजन

 

  • चोट लगना या लाल होना

 

  • मांसपेशियों की ऐंठन

 

  • हाथ, हाथ या उंगलियों में सुन्नपन, झुनझुनी या कमजोरी

 

  • हाथ की गतिहीनता, या उसे हिलाने में कठिनाई होना

 

  • कंधा जगह से हटकर दिखाई देना

 

यदि आप शोल्डर डिस्लोकेट होने पर सर्जरी कराना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें या आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें Connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।