विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019

 

विश्व भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इससे मुक्‍त करवाना है। क्‍योंकि तंबाकू और धूम्रपान की लत ज्‍यादातर नई पीढ़ी को प्रभावित कर रही है। तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से कई सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है, जैसे की – फेफड़ें का कैंसर, मुंह का कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, अल्सर, दमा, डिप्रेशन आदि भयंकर बीमारियां भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं महिलाओं में तंबाकू का सेवन गर्भपात या होने वाले बच्चे में विकार उत्पन्न कर सकता है। विश्व स्वास्‍थ्य संगठन के मुताबिक निको‍टीन से हर साल 54 लाख मौतें होती है।

 

 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019 की थीम

 

 

 

डब्ल्यूएचओ ( विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने तंबाकू और धूम्रपान के अन्य उत्पादों से होने वाली बीमारियों और मौतों की रोकथाम को ध्यान में रखकर इस वर्ष की थीम ‘तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ’ रखी गयी है। फेफड़ों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो तंबाकू का सेवन करने से बचे।

 

देशभर में करीब 2739 लोग तंबाकू और धूम्रपान के कारण कैंसर और अन्य बीमारियों से हर रोज दम तोड़ देते हैं। वहीं मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा करीब 348 है।

 

 

तंबाकू और धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के लक्षण

 

 

 

  • सीने में दर्द की शिकायत रहना

 

  • भूख ना लगना

 

  • थकान

 

  • नींद की समस्या

 

 

  • गले संबंधी समस्याएं

 

  • लंबे समय तक खांसी रहना और साथ ही खांसी में खून का निकलना

 

  • मुंह में छाले पड़ना

 

 

धूम्रपान से बचने के उपाय

 

 

  • ध्रूमपान छोड़ने के लिए च्यूइंगम, स्प्रे और इनहेलर जैसी चीजों का सेवन करे।

 

  • डॉक्टर्स की सलाह लेकर तुरंत इलाज करवाये।

 

  • भोजन में एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त फलों और सब्जियों को शामिल करे। जैसे की – आंवला, आम और हल्दी के सेवन से मुंह संबंधी बीमारियों से छूटकारा पाया जा सकता है।

 

  • रेशेदार यानी फाइबर युक्त आहार का सेवन करे।

 

  • अधिक तनाव से बचे।

 

  • कैलोरी युक्त चीजों का सेवन कम करें और पेय पदार्थों का अधिक।

 

  • रोज व्यायाम और योगा करें।

 

  • ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता हो।

 

 

इन आसान टिप्स से छूट जाएगी तंबाकू की लत

 

 

  • अपनी सोच को सकारात्मक रखें और फिर खुद को तैयार करें कि आप तंबाकू छोड़ सकते हैं। खुद पर विश्वास बनाए रखें।

 

  • तंबाकू छोड़ने के लिए एक दिन तय करें और उसी दिन से शुरू करें। छोड़ने की वजहों, नुकसान और फायदों को पेपर पर लिखें और ऐसी जगह लगाएं जहां बार-बार आपकी नजर पड़ती हो।

 

  • खुद को व्यस्त रखें। जब भी बाहर खाना खाने जाएं तो स्मोक फ्री रेस्तरां में ही जाएं।

 

  • उन चीजों से परहेज करें जिनसे तंबाकू सेवन को बढ़ावा मिलता हो।

 

 

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू के प्रयोग के खिलाफ ऐसा माहौल तैयार करें जिससे लोग अधिक से अधिक तंबाकू और धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन करने से अपने को रोक पाएं। और इससे होने वाली बीमारियों के लक्षणों को पहचान कर डॉक्टर से तुरंत जांच करवाये

 


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।