Patient Story: विकास ने मेदांता में कराइ हार्ट बाई पास सर्जरी!

आज के समय में लोगों की बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण दिल से जुड़ी बीमारियां बहुत से लोगों में देखने को मिलती है। पहले के समय में दिल से जुड़ी बीमारी उम्रदराज लोगों को हुआ करती थी लेकिन आज के समय में यह नौजवानो में भी देखने को मिलती है। दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिसमें मरीज को कई बार हार्ट सर्जरी करवानी पड़ती है। कुछ ऐसा ही हुआ विकास के साथ जिन्हें कम उम्र में ही हार्ट बाईपास सर्जरी करवानी पड़ी।

 

दरअसल हार्ट ब्लॉक या हार्ट अटैक आने पर भी डॉक्टर ज्यादातर लोगों को बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह देते है इसके बाद मरीज को अपने स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। आज की स्टोरी में हम बात करेंगे विकास सिंह के बारे में जो राजिस्थान के रहने वाले हैं।

 

 

जानिए कैसी रही विकास के ट्रीटमेंट जर्नी मेदांता में GoMedii के साथ!

 

विकास के परिवार में पहले से ही हार्ट पेशेंट्स हैं यही वजह है कि विकास को भी हार्ट से जुड़ी बीमारी इतनी जल्दी हुई। विकास के बड़े भाई की कुछ साल पहले ओपन हार्ट बाईपास सर्जरी हो चुकी है और इससे पहले उनके पिता भी दिल के मरीज थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि किसी के परिवार में हार्ट पेशेंट होते हैं तो आने वाली पीढ़ी में किसी न किसी को हृदय से जुड़ी बीमारी होने की संभावना अधिक होती है।

 

हार्ट से जुड़ी बीमारी होने पर किसी भी व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में समस्या होती है क्योंकि उस समय दिल की धड़कन या तो धीमी हो जाती है या तेज हो जाती है। विकास को ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान GoMedii के बारे में पता चला जिसके बाद हमारी टीम ने बिना किसी देरी के हर तरीके से विकास के इलाज में मदद की और उनकी स्वस्थ स्थिति को देखते हुए मेदांता हॉस्पिटल में उन्हें इलाज करवाने की सलाह दी। विकास पहले बहुत परेशान थे क्योंकि वह यह निर्णय नहीं कर पा रहे थे की वह अपना इलाज किस हॉस्पिटल में कराएं।

 

मेदांता के डॉक्टर्स ने विकास की हार्ट प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए हार्ट बाईपास सर्जरी करने का निर्णय लिया। दरअसल बाई पास सर्जरी हार्ट में ऑक्सीजन और ब्लड के फ्लो को बढ़ाने के लिए की जाने वाली सर्जिकल प्रक्रिया है। जब किसी व्यक्ति के हृदय की मांसपेशियों में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता या धमनियों में सिकुड़न आ जाती है तो मरीज को बाई पास सर्जरी की जरूरत पड़ती है। विकास के केस में भी ऐसा ही था इसलिए डॉक्टर ने विकास के लिए भी हार्ट बाईपास सर्जरी को ही चुना।

 

 

हृदय बाईपास सर्जरी से पहले होने वाले टेस्ट कौन से हैं?

 

यह जरूरी नहीं की आपका डॉक्टर ये सारे टेस्ट करे वह मरीज के स्वास्थ्य के अनुसार टेस्ट का सुझाव दे सकते हैं। जिसमें शामिल हैं :

 

  • ब्लड काउंट (हेमटोक्रिट)

 

  • ब्रीथिंग टेस्ट

 

  • अन्य ब्लड टेस्ट

 

  • छाती का एक्स – रे

 

  • प्रोथ्रोम्बिन टाइम (पीटी) और थ्रोम्बोप्लास्टिन टाइम (पीटीटी) वाल्व

 

  • कार्डियक कैथीटेराइजेशन

 

 

हृदय रोग के लक्षण क्या होते हैं?

 

हृदय रोग के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

 

  • छाती में दर्द

 

  • अधिक थकान होना

 

  • पल्पिटेशन

 

  • दिल की धड़कन असामान्य होना

 

  • सांस लेने में कठिनाई

 

  • हाथ पैरों में सूजन

 

  • इनडाइजेशन

 

यदि आपको इनमें से कोई भी समस्या महसूस होती है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके लिए आप हमारे डॉक्टर से ऑनलाइन भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और उनसे सलाह ले सकते हैं।

 

हार्ट सर्जरी के कुछ अन्य प्रकार क्या हैं?

 

हार्ट सर्जरी कई प्रकार की होती है। यहाँ निम्नलिखित सर्जिकल प्रक्रियाओं में शामिल है :

 

  • कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी)

 

  • हार्ट वाल्व रिपेयर या रिप्लेसमेंट

 

  • पेसमेकर या इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर (ICD) 

 

  • एन्यूरिज्म की रिपेयर

 

  • माझे सर्जरी

 

  • हार्ट ट्रांसप्लांट

 

  • वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (VAD) या टोटल आर्टिफिशियल हार्ट (TAH) 

 

यदि आप कम खर्च में हार्ट सर्जरी की तलाश कर रहे हैं या इससे सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724)पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें Connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।