बचपन का तनाव दिमाग को परिपक्व बनाता है: स्टडी

बचपन में होने वाले नकारात्मक अनुभवों (Experiences) जैसे बीमारी या माता-पिता के तलाक से होने वाले तनाव के कारण किशोरावस्था (Adolescence) में दिमाग के कुछ हिस्सों में तेजी से परिपक्वता (Maturation) आती है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।

 

इस अध्ययन में पाया गया है कि इन अनुभवों के कारण प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स (Prefrontal cortex) और एमिगडला में तेजी से परिपक्वता (Maturation) आती है, जो कि किशोरावस्था में भावनाओं को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

नीदरलैंड के रेडबांड विश्वविद्यालय की अन्ना टाइबोरोव्सका ने बताया, ‘यदि आप तनावपूर्ण (Stressful) माहौल में बड़े होते हैं तो क्रमविकास(Evolution) संबंधी परिप्रेक्ष्य से तेजी से परिपक्व होना उपयोगी होता है। हालांकि, यह दिमाग को सुविधाजनक तरीके से वर्तमान वातावरण में समायोजित होने से रोकता है।

 

शोधकर्ताओं (Researchers) ने कहा कि इसके विपरीत, अगर जीवन में बाद के सालों जैसे स्कूल में साथियों के कारण पैदा होने वाले तनाव के कारण दिमाग के हिप्पोकैंपस और प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स क्षेत्र किशोरावस्था (Adolescence) में धीमी गति से परिपक्व होता है।

 

टाइबोरोव्सका ने कहा, ‘दिमाग पर तनाव का मजबूत प्रभाव यह होता है कि इससे असामाजिक व्यक्त्वि के लक्षण विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

यह अध्ययन साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि, जीवन में बाद में सामाजिक तनाव किशोरावस्था (Adolescence) के दौरान धीमी परिपक्वता का कारण बनता है।

 

टाइबोरोव्सका ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, (Unfortunately) इस अध्ययन में हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि तनाव इन प्रभावों का कारण होता है। हालांकि, जानवरों पर किए गए अध्ययन से हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह वास्तव में तनाव का कारण है।


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।