अगर कोई निराश है तो उसके लिए अच्छी नींद (Sleep) लेना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि अगर वह पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं तो उनके मन में आत्महत्या (Suicide) करने के ख्याल सबसे ज्यादा आते हैं। ऐसा एक रिसर्च (Research) में पाया गया है। यह रिसर्च मैनचेस्टर विश्वविद्यालय (University of Manchester Research) की ओर से की गई थी।
नींद पूरी करना है बेहद जरूरी
रिसर्चर डोना लिटिलवुड ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने इग्लैंड (England) में करीब 51 ऐसे लोगों से बात की, जिनके अपनों की शिकायत थी कि वह बार-बार आत्महत्या करने की बात करते हैं। उसके आधार पर ही यह निष्कर्ष निकाला गया है कि इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे थे जिन्हें रात में नींद बहुत कम आती थी। नींद नहीं आने से वह रात को ज्यादातर समय कुछ न कुछ सोचते रहते हैं और उन्हें अपने जीवन (life) के ऐसे पल सबसे ज्यादा याद आते हैं जिनसे उन्हें मानसिक चोट (Mental injury) पहुंची हो।
इलाज के साथ अच्छी नींद भी लें
अनुसंधानकर्ताओं (researchers) ने इस परिणाम के बाद डॉक्टरों से अपील की है कि जो लोग निराश रहते हैं उन्हें इलाज के साथ अच्छी नींद भी लेनी चाहिए। इस तरह से आत्महत्या की संभावना को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नींद हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। न सिर्फ निराशा (Disappointment) और तनाव (Tension) को दूर करने के लिए बल्कि किसी भी बीमारी को दूर करने में भी नींद का बहुत बड़ा योगदान होता। यही वजह है कि डॉक्टर भी दवा लेने के साथ आराम करने की सलाह देते हैं। नींद की दवाओं समेत सीरप (Syrup) में भी नशीले तत्वों (Intoxicants) का इस्तेमाल मरीज (patient) को चैन की नींद देने के लिए किया जाता है।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।