क्या है एंडोमेट्रियोसिस का इलाज जाने इसके इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल?

एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय की एक बीमारी है। गर्भाशय के अस्तर को एंडोमेट्रियम कहा जाता है। वहीं, जब गर्भाशय के अस्तर को बनाने वाले ऊतकों की वृद्धि असामान्य हो जाती है, तो ये ऊतक गर्भाशय के बाहर फैलने लगते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी एंडोमेट्रियम की यह परत अंडाशय, श्रोणि, आंत्र सहित अन्य प्रजनन अंगों में फैल जाती है। ऐसे में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसका समय पर इलाज कराना जरुरी होता है यदि आप इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें

 

 

क्या है एंडोमेट्रियोसिस का इलाज? (What is the treatment of endometriosis in Hindi)

 

 

  • डॉक्टर पहले मरीज को कुछ कुछ दवाएं देंगे, ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके। पहले इलाज में गोलियों या इंजेक्शन के रूप में गर्भनिरोधक गोलियां, प्रोजेस्टिन थेरेपी, एंटी-जीएचआरएच और एंटीऑक्सिडेंट आदि शामिल हैं।

 

  • आपको बता दें की इस रोग का इलाज महिला के लक्षणों की गंभीरता, रोगी की आयु, उसकी स्थिति और इसकी अवधि पर निर्भर करता है। दरअसल उपचार का उद्देश्य इसके लक्षणों को दूर करना और प्रजनन क्षमता को बढ़ाना है। वैसे तो डॉक्टर सबसे पहले इस बीमारी का इलाज दवाओं से करते हैं।

 

  • जिन मरीजों को दवाओं और इंजेक्शन से लाभ नहीं होता है तब डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं। यह सर्जरी दूरबीन द्वारा की जाती है जिसमें इस क्रिया द्वारा जमे हुए रक्त को हटाया जाता है और अंडाशय और अन्य अंगों के चारों ओर घुमाया जाता है इससे दर्द से राहत मिलती है और मां बनने की संभावना भी बढ़ जाती है।

 

  • डॉक्टर कई बार प्रोजेस्टिन थेरेपी (progestin therapy) कराने की भी सलाह भी देते हैं क्योंकि कुछ महिलाएं इस थेरेपी की मदद से ही ठीक हो जाती हैं।

 

  • डॉक्टर से बिना कंसल्ट किये किसी भी तरह की दवाओं को नहीं लेना चाहिए क्योंकि एंडोमेट्रियल ऊतक के साथ-साथ गर्भाशय में पाए जाने वाले एंडोमेट्रियल ऊतक को भी प्रभावित कर सकती हैं, जिससे मासिक धर्म लंबे समय तक अस्थायी रूप से बंद हो जाता है।

 

  • चूंकि एंडोमेट्रियोसिस एक पुरानी बीमारी है जो समय के साथ बढ़ती ही जाती है, जितनी जल्दी इसका निदान किया जाता है, मरीज के लिए उतना ही बेहतर होता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि महिलाएं मासिक धर्म के दौरान या संभोग के दौरान होने वाले दर्द को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

 

  • कंजर्वेटिव सर्जरी: यदि आपको एंडोमेट्रियोसिस है और आप गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, तो आपके गर्भाशय और अंडाशय (कंज़र्वेटिव सर्जरी) को संरक्षित करते हुए एंडोमेट्रियोसिस ट्रांसप्लांट से आपकी सफलता की संभावना बढ़ सकती है। यदि आपको एंडोमेट्रियोसिस से गंभीर दर्द होता है, तो आपको सर्जरी से भी लाभ हो सकता है। हालांकि, एंडोमेट्रियोसिस और दर्द वापस आ सकता है।

 

  • अंडाशय को हटाने के साथ हिस्टेरेक्टॉमी: गर्भाशय (हिस्टेरेक्टॉमी) और अंडाशय (ओओफोरेक्टॉमी) को हटाने के लिए सर्जरी को कभी एंडोमेट्रियोसिस के लिए सबसे प्रभावी उपचार माना जाता था।

 

 

एंडोमेट्रियोसिस के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल (Best hospital for endometriosis treatment in Hindi)

 

 

यदी आप एंडोमेट्रियोसिस का इलाज कराना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इनमें से कोई भी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते हैं:

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए गुरुग्राम के बेस्ट अस्पताल

 

  • नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम

 

 

  • फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, गुरुग्राम

 

  • पारस अस्पताल, गुरुग्राम

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल

 

  • बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, राजिंदर नगर, दिल्ली

 

  • इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार, दिल्ली

 

  • फोर्टिस हार्ट अस्पताल, ओखला, दिल्ली

 

  • मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए मेरठ के बेस्ट अस्पताल

 

  • सुभारती अस्पताल, मेरठ

 

  • आनंद अस्पताल, मेरठ

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल

 

  • शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • बकसन अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • जेआर अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • प्रकाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • दिव्य अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

  • शांति अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए हापुड़ के बेस्ट अस्पताल

 

  • शारदा अस्पताल, हापुड़

 

  • जीएस अस्पताल, हापुड़

 

  • बकसन अस्पताल, हापुड़

 

  • जेआर अस्पताल, हापुड़

 

  • प्रकाश अस्पताल, हापुड़

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए मुंबई के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • नानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई

 

  • लीलावती अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, बांद्रा, मुंबई

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए बैंगलोर के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • फोर्टिस अस्पताल, बन्नेरगट्टा रोड, बैंगलोर

 

  • अपोलो अस्पताल, बैंगलोर

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए कोलकाता के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक साइंस, मुकुंदपुर, कोलकाता

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए चेन्नई के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, चेन्नई

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए हैदराबाद के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल्स, लकडी का पूल, हैदराबाद

 

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज के लिए अहमदाबाद के सबसे अच्छे अस्पताल

 

  • केयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सोला, अहमदाबाद

 

यदि आप इनमें से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

एंडोमेट्रियोसिस का कारण (cause of endometriosis in Hindi)

 

हालांकि एंडोमेट्रियोसिस का सटीक कारण निश्चित नहीं है, संभावित स्पष्टीकरण में शामिल हैं:

 

  • रेट्रोग्रेड मेंस्ट्रुएशन (Retrograde menstruation)

 

  • एम्ब्रियोनिक सेल ट्रांसफॉर्मेशन (Embryonic cell transformation)

 

  • सर्जिकल स्कार इम्प्लांटेशन (Surgical scar implantation)

 

  • पेरिटोनियल कोशिकाओं का परिवर्तन (Transformation of peritoneal cells)

 

  • प्रतिरक्षा प्रणाली विकार (Immune system disorder)

 

  • एंडोमेट्रियल सेल ट्रांसपोर्ट (Endometrial cell transport)

 

 

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण (Symptoms of Endometriosis in Hindi)

 

 

 

इसके कई लक्षण होते हैं, जिनसे हम इस बीमारी को पहचान सकते हैं। इनमें पैल्विक दर्द, पीरियड्स से पहले और उस दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द, पीरियड्स के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मासिक धर्म के एक या दो हफ्ते बाद ऐंठन होना, पीरियड्स के दौरान भारी रक्तस्राव होना। इनमें बांझपन, सेक्स के दौरान दर्द आदि शामिल हैं।

 

 

एंडोमेट्रियोसिस की जांच कैसे की जाती है? (How is endometriosis diagnosed in Hindi)

 

डॉक्टर एंडोमेट्रियोसिस की जांच के लिए मरीज को अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, लैप्रोस्कोपी और पेल्विक टेस्ट किए जाते हैं। पैल्विक टेस्ट के दौरान, डॉक्टर श्रोणि की जांच करता है, जो प्रजनन अंगों में मौजूद श्रोणि या सिस्ट में किसी भी अस्पष्टता का पता लगाता है।

 

 

एंडोमेट्रियोसिस होने पर डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए? (When to see a doctor if you have endometriosis in Hindi)

 

 

 

अपने डॉक्टर से तब कंसल्ट करें जब आपको इसके कोई भी लक्षण दिखेतो आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। एंडोमेट्रियोसिस का इलाज डॉक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है। इसके लिए एक प्रारंभिक निदान किया जाता है, चिकित्सा टीम और आपके निदान की समझ के परिणामस्वरूप आपके लक्षणों का बेहतर प्रबंधन हो सकता है।

 

यदि आप एंडोमेट्रियोसिस का इलाज कराना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें या आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें Connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।