ऑनलाइन मेडिसिन स्टोर कैश ऑन डिलीवरी

आज के समय में लोग सब कुछ घर बैठे ही चाहते हैं. इसीलिए लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग (online Shopping) करना पसंद करने लगे हैं. अगर आप सबकुछ ऑनलाइन मंगवाते हैं तो फिर ऑनलाइन मेडिसिन क्यों नहीं? चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन मेडिसिन (Online Medicine) मंगवा सकते हैं.

 

GoMedii पॉपुलर वेबसाइट्स हैं जिनपर मेडिसिन ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है. अब GoMedii वेबसाइट्स ने अपनी ऐप्प (App) भी लॉन्च की है जिनके जरिए आप मोबाइल (Mobile) से भी ऑनलाइन मेडिसिन आसानी से ऑर्डर (Order) कर सकते हैं.आपको ऑनलाइन मेडिसिन ऑर्डर (Online Medicine Order) करने के लिए सबसे पहले डॉक्टर लिखा हुआ प्रिस्क्रिप्शन (Precaution) होना चाहिए.

 

अब में आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहा हो। ऑनलाइन मेडिसिन कैसे मंगवाते हैं

 

सबसे पहले आप इस लिंक को ओपन करे। या आप सीधे GoMedii ओपन कर लें

 

उसके बाद आप लॉगिन / रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करे. अगर आपका अकाउंट बना है फिर सिर्फ आप लॉगिन करे. अगर आपका अकाउंट नहीं बना है रजिस्टर ऑप्शन (Register Option) पर अपना अकाउंट (Account)  बना लें उसके बाद आप लॉगिन (Login)  कर लें।

 

आप GoMedii पर इस तरह अकाउंट बना सकते है।

 

Online Medicine Store Cash On Delivery

 

1. सबसे पहले अपना नाम भरे
2.ईमेल आईडीई भरे  (E-Mail Id)
3. फ़ोन नंबर भरे (Phone Number)

 

Online Medicine Store Cash On Delivery

 

उसके बाद आप डॉक्टर के दिए मेडिसिन पर्चे (Medicine Slip) की फोटो लेकर अपलोड (Upload)  कर दे

 

Online Medicine Store Cash On Delivery

 

वेबसाइट (Website) पर कोई ऑफर (Offer)  चल रहा है तो आप कूपन कोड (Coupon Code)  एप्लाई (Apply) कीजिए. GoMedii वेबसाइट्स 15 से 20 पर्सेंट का डिस्टकाउंट (Discount) देती हैं. कूपन एप्लाई (Coupon Apply) करने के बाद आप चाहे तो ऑनलाइन (Online)  ही पेमेंट (Payment) कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते तो आप कैश ऑन डिलीवरी (Cash On Delivery) ऑप्शन सलेक्ट (Option Select)  करें.

 

उसके बाद आप अपना घर का पता (Address)  और कितने मेडिसिन मांगनी है आर्डर (Order) पर लिख दे.

 

मेडिसिन ऑर्डर (Medicine Order) करने के बाद आप अपने ऑर्डर को ट्रैक (Order Track) भी कर सकते हैं. आपको 2 से 4 घंटे के भीतर आपकी मेडिसिन आपके घर पहुंच जाएगी.

 

इसके अलावा GoMedii ऐप्प भी गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) एव iTunes स्टोर पर भी उपलब्ध है , इसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हे और ऐप्प को डाउनलोड करके आर्डर प्रोसेस करना है.

 

ऐप्प से आर्डर करने का तरीका बड़ा ही आसान है , इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर (Register Mobile Number) और ईमेल से रजिस्टर करके या लॉगिन करके डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रिस्क्रिप्शन ( (Precaution) को अपलोड करके आर्डर (Order) करना है।

 

आर्डर प्रोसेस होते ही आपको २ से ४ घंटे में मेडिसिन आपके घर पहुंच जाएगी।


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।