आपको पता है धूम्रपान (Smoking) और शराब (Alcohol) का अधिक सेवन करने से ह्रदय की गति को बढ़ाता हैं जो भविष्य में आगे स्ट्रोक,हार्ट फ़ैल, और अधिक समस्या का कारण बन सकता है जिसको सब एट्रियल फिब्रिलेशन (Atrial Fibrillation) के रूप में जानते हैं. एक स्टडी एट्रियल फिब्रिलेशन जो डॉक्टर के के अग्रवाल (अध्यक्ष, हार्ट कैंसर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ) के निरक्षण में हुई हैं.
इससे संबंधित नई रिसर्च क्या कहती है
क्या कहना चाहती हैं रिसर्च-
रिसर्च (Research) के मुताबिक, एट्रियल फाइब्रिलेसन (Atrial Fibrillation) के कारण दिल के ऊपरी हिस्से में एंट्रिया में लगातार धड़कने भड़ती है क्यूकी वेंट्रिकल्स (ventricles) रक्त को पहुंचाने के लिए लगातार रूप से धड़कने की आवश्यकता होती हैं
क्या कहना चाहते हैं डायरेक्टर्स-
डॉक्टर अग्रवाल कहना चाहते हैं उन लोगो को जोखीम अधिक रहता हैं जो शराब ज्यादा पीते हैं इस स्थिति में एट्रियल वाला हिस्सा सिकुड़ने लगता हैं जिसकी गति ४०० से ६०० प्रति मिनट होने लग जाती हैं
एट्रियल फाइब्रिलेशन के लक्षण-
एट्रियल फाइब्रिलेशन ((Atrial Fibrillation) के कुछ लक्षणों के कारण दिल तेजी से धड़कने लगता हैं. अत्यधिक चिंता महसूस होने लगती हैं, सांस लेने में कठिनाई, थकान , और हल्कापन होने लगता हैं.
इन समस्याओ से कैसे बचे-
डॉ अग्रवाल ने कहा की अन्य स्थितियों के साथ आपके दिल के स्वस्थ्य को अच्छा करने का यही सुनिश्चित तरीका हैं, आप पूरा समय अपने डॉक्टर से संपर्क में रहे, कठनाई को कम करे, जीवन शैली संबंधी बदलाव को कम उम्र में किया जाये तो वो किसी भी नुकसान से बचा सकता हैं ऐसी आदतों को बचपन से ही सीखा जाता हैं जो आगे जाकर फायदेमंद हो बुजुर्ग लोग खाने , पिने का सबसे अच्छा उदाहरण आप लोगो के सामने हैं
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।