भारत में किडनी कैंसर ट्रीटमेंट का खर्च (Kidney cancer treatment cost in India )

किडनी कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो कि किडनी की कोशिकाओं में बढ़ता है। किडनी बीन के आकार के दो अंग हैं, और यह मुट्ठी के आकार के बराबर होती है। यह पेट के अंगों के पीछे होते हैं, आपकी रीढ़ के प्रत्येक तरफ एक किडनी होती है। कैंसर तब बढ़ता है जब कुछ कोशिकाओं में बदलाव होता है, और वे नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। एक कैंसरयुक्त या मिलेगेंट ट्यूमर अन्य ऊतकों और महत्वपूर्ण अंगों में फैल सकता है।

 

किडनी कैंसर के लक्षणों में भूख न लगना, वजन कम होना, बुखार, थकान, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब में खून आना आदि शामिल हैं। किडनी कैंसर एक गंभीर समस्या है जो आपके जीवन को खतरे में डाल सकती है। इसका इलाज सही समय पर कराना चाहिए। अगर आपके घर में किसी को कैंसर है या आपको पहले किडनी की बीमारी हुई है तो आपको किडनी कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। आज इस लेख में हम बात करेंगे की भारत में किडनी कैंसर ट्रीटमेंट का खर्च।

 

गोमेडी एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जो कि आपकी स्वास्थ्य देखभाल यात्रा में सहायता कर सकता हैं, यदि आप कैंसर के उपचार के लिए भारत के बेस्ट अस्पताल के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारी तैयार की हुई सूचि देख सकते हैं।

 

 

 

किडनी कैंसर क्या होता हैं ?

 

 

जब स्वस्थ किडनी की सेल्स अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं और अधिक बढ़ने लगती हैं जो की आगे जाकर ट्यूमर बनता हैं और देखते ही देखते वह कैंसर बन जाता हैं। यदि किडनी कैंसर का इलाज सही समय पर न हो तो इससे मरीज की जान को भी खतरा हो सकता हैं, कैंसर के शुरुआत में इलाज होना संभव होता हैं क्योकि तब तक कैंसर शरीर के अन्य अंगो तक नहीं पंहुचा होता हैं।

 

 

 

किडनी कैंसर के लक्षण किस प्रकार नजर आते हैं ?

 

 

किडनी कैंसर के लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

 

  • आपके पेशाब में रक्त ( हेमट्यूरिया )
  • आपके गुर्दे के क्षेत्र में गांठ या द्रव्यमान
  • कमर में तेज दर्द
  • थकान
  • सामान्यतः अच्छा महसूस न होने का एहसास होना
  • भूख में कमी
  • वजन घटना
  • हल्का बुखार
  • हड्डी में दर्द
  • उच्च रक्तचाप
  • एनीमिया
  • उच्च कैल्शियम

 

 

 

किडनी कैंसर के निदान कैसे होता है ?

 

किडनी कैंसर के निदान अन्य प्रकारों से हो सकता हैं जैसे की-

 

  • यूरिन परिक्षण: यह टेस्ट किडनी के रोग या यूरिन के रास्ते में आने वाले किसी भी संक्रमण की जांच के लिए किया जाता है। यदि किडनी कैंसर का पता लगाना हो तो यह परिक्षण मददगार होता हैं।

 

  • ब्लड टेस्ट: इस टेस्ट में खून में मौजूद रक्त कोशिकाओं की भी सम्पूर्ण जांच होता है। कैंसर की बीमारी से लेकर शरीर में होने वाले इन्फेक्शन और खून की कमी आदि का पता लगाने के लिए यह टेस्ट किया जाता है।

 

  • सीटी स्कैन: सीटी स्कैन एक्स-रे का एक रूप है जिसमें एक बड़ी एक्स-रे मशीन शामिल होती है। सीटी स्कैन को कभी-कभी कैट स्कैन भी कहा जाता है इस परिक्षण से ट्यूमर, कैंसर या फिर पेट से सम्बंधित अन्य बीमारियों का पता चल सकता हैं।

 

  • एमआरआई: शरीर के अंदर की वस्तुओं को देखने के लिए MRI का उपयोग किया जाता हैं। एमआरआई डॉक्टर किसी बीमारी या चोट का पता लगाने के लिए करते हैं।

 

  • चेस्ट एक्स-रे: इस टेस्ट के दौरान जिस अंग की जांच करनी होती है उस पर एक्स-रे किरणें छोड़ी जाती हैं, जिससे अंग की अंदरूनी तस्वीर दिखाई देती है। चेस्ट एक्स-रे फेफड़ों के रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता हैं।

 

  • किडनी बायोप्सी: कैंसर क पता लगाने के लिए किडनी बायोप्सी की जाती हैं। किडनी बायोप्सी में किडनी का छोटा सा अंश अलग किया जाता हैं जिसे की यह पता चल जाए की कैंसर हैं या नहीं।

 

  • अल्ट्रासाउंड: अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग जिसे सोनोग्राफी भी कहा जाता है। इस तकनीक का उपयोग शरीर के अंदर के अंग और ऊतकों को देखने के लिए किया जाता है। अल्ट्रासाउंड किसी भी प्रकार की गांठ या ट्यूमर को जांचने के लिए किया जाता हैं।

 

 

 

भारत में किडनी कैंसर ट्रीटमेंट का खर्च कितना आता हैं ?

 

भारत में किडनी कैंसर ट्रीटमेंट का खर्च INR 2,50,000 से शुरू होता हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत में किडनी कैंसर ट्रीटमेंट का खर्च बहुत कम हैं।

 

 

किडनी कैंसर के इलाज किस प्रकार होता हैं ?

 

 

किडनी कैंसर का इलाज निम्नलिखित रूप से हो सकता हैं परन्तु किडनी कैंसर का इलाज मरीज की स्थिति और कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता हैं। डॉक्टर के अनुसार किडनी कैंसर के इलाज के निम्न विकल्प हैं जैसे की-

 

 

  • कीमोथेरेपी (chemotherapy): किडनी कैंसर के उपचार में से एक हो सकती है कीमोथेरेपी, जिसमें दवाओं का समूह उपयोग किया जाता है जो कैंसर कोशिकाओं को मारने की कोशिश करते हैं।

 

  • रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy): इसमें ऊर्जा के बुनियादी रूप से कैंसर को नष्ट करने के लिए रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है।

 

  • रेडिकल नेफ्रेक्टोमी (Radical nephrectomy): रेडिकल नेफ्रेक्टोमी एक तरीके की सर्जरी हैं जिसमे की पूरी किडनी हो निकाला जाता हैं साथ ही आस-पास के ऊतक (टिश्यू) और लिम्फ नोड्स भी निकाले जाते हैं।

 

  • दवाइयां (Medicines): यदि किडनी कैंसर प्रथम चरण में होता हैं तो चिकित्सक उसे दवाइयों के जरिए ठीक करने की कोशिश करते हैं।

 

 

भारत में किडनी कैंसर के इलाज के लिए अच्छे अस्पताल-

 

 

 

इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9311101477) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।