जाने किडनी कैंसर का सबसे अच्छा इलाज क्या हैं ? (Kidney Cancer Treatment in Hindi)

क्या आप भी करते हैं धूम्रपान का अधिक सेवन तो हो जाइए सतर्क? धूम्रपान सिर्फ एक सामाजिक गतिविधि (सोशल एक्टिविटी) की तरह दिखता हैं, लेकिन समय के साथ साथ, इस आदत से आपकी सेहत पर गलत प्रभाव पड़ सकता हैं। धूम्रपान का अधिक सेवन करने से आपको किडनी कैंसर जैसी बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता हैं। किडनी कैंसर एक ऐसी समस्या है जिसके कारण आपकी जान को भी हानि हो सकती हैं तथा इसका इलाज शुरुआत में होना अत्यधिक आवश्यक होता हैं। आज हम इस लेख में बात करेंगे की किडनी कैंसर का इलाज किस प्रकार किया जा सकता हैं ?

 

 

 

किडनी कैंसर क्या होता हैं ? (what is kidney cancer in Hindi)

 

 

गुर्दे के कैंसर, जिसे किडनी कैंसर भी कहा जाता है, यह एक गंभीर रोग है जो किडनी के रीनल पेल्विस (renal pelvis) या किडनी की अन्य भागों से शुरू हो सकता है। किडनी कैंसर कई प्रकार के होते हैं तथा यह कैंसर व्यक्ति के गुर्दे के आंतरिक भागों में स्थित छोटी ट्यूबों में विकसित होता है, जो एक घातक हमले और आसपास के ऊतकों से गुर्दे को नुकसान पहुंचाता है। बढ़ती कोशिकाएं ट्यूमर विकसित करती हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाती हैं।

 

 

 

किडनी कैंसर के कितने प्रकार होते हैं ? (Kidney cancer types in Hindi)

 

 

गुर्दे के कैंसर (किडनी कैंसर) के पांच प्रकार होते हैं-

 

  • रीनल सेल कार्सिनोमा
  • ट्रांजिशनल सेल कार्सिनोमा
  • स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
  • किडनी सार्कोमा
  • विलम्स ट्यूमर

 

 

 

 किडनी कैंसर के लक्षण क्या होते हैं ? (kidney cancer symptoms in Hindi)

 

 

किडनी कैंसर के लक्षण शुरुआती में नज़र नहीं आते हैं तथा कुछ सामान्य लक्षण हो सकते हैं जो किडनी कैंसर की संकेत हो सकती हैं:

 

 

  • पेशाब में रक्त आना
  • पेशाब करने में दर्द या बार-बार पेशाब करना
  • नियमित पेशाब की इच्छा
  • वजन का कम होना
  • भूख कम लगना
  • किडनी क्षेत्र में दर्द या दबाव
  • बुखार का आना
  • किडनी के क्षेत्र में गांठ का महसूस होना
  • अधिक थकान और कमजोरी

 

 

 

किडनी कैंसर के कारण क्या होते हैं ? (Kidney cancer causes in Hindi)

 

 

किडनी कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसके निम्नलिखित कुछ प्रमुख कारण हैं:

 

 

  • धूम्रपान: धूम्रपान करने वालों में किडनी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। तंबाकू में मौजूद कैरसिनोजन और अन्य विषाणुओं का सीधा प्रभाव हो सकता है जिसके कारण आप किडनी कैंसर जैसे रोग का शिकार हो सकते हैं।

 

  • फैट से भरा खाना: अधिक मात्रा में तेल और फैट से भरे खाद्य पदार्थों का सेवन करना भी किडनी कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

 

  • अधिक गर्मी में रहना: अत्यधिक गर्मी में रहना और उच्च तापमान के क्षेत्रों में रहना भी इसका कारण बन सकता है।

 

  • यूरोलोजिकल समस्याएं: जो व्यक्ति यूरोलोजिकल समस्याएं से ग्रसित होते हैं उन्हें भी किडनी कैंसर का खतरा रहता हैं।

 

  • बैक्टीरियल इन्फेक्शन: लंबे समय तक बैक्टीरियल इन्फेक्शन का सामना करने वाले लोगों में भी किडनी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

 

  • जेनेटिक: किडनी कैंसर का खतरा उन लोगों में भी बढ़ सकता है जिनके परिवार में इस बीमारी का संदर्भ है।

 

  • हाई ब्लड प्रेशर: जिन व्यक्तियों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती हैं उन्हें भी किडनी कैंसर होने का खतरा रहता हैं।

 

 

 

किडनी कैंसर का इलाज किस प्रकार होता हैं ? (Kidney cancer treatment in Hindi)

 

गुर्दे के कैंसर (किडनी कैंसर) का इलाज निम्नलिखित रूप से हो सकता हैं परन्तु किडनी कैंसर का इलाज मरीज की स्थिति और कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता हैं। डॉक्टर के अनुसार किडनी कैंसर के इलाज के निम्न विकल्प हैं जैसे की-

 

कीमोथेरेपी (chemotherapy): किडनी कैंसर के उपचार में से एक हो सकती है कीमोथेरेपी, जिसमें दवाओं का समूह उपयोग किया जाता है जो कैंसर कोशिकाओं को मारने की कोशिश करते हैं।

 

 

रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy): इसमें ऊर्जा के बुनियादी रूप से कैंसर को नष्ट करने के लिए रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

रेडिकल नेफ्रेक्टोमी (Radical nephrectomy): रेडिकल नेफ्रेक्टोमी एक तरीके की सर्जरी हैं जिसमे की पूरी किडनी हो निकाला जाता हैं साथ ही आस-पास के ऊतक (टिश्यू) और लिम्फ नोड्स भी निकाले जाते हैं।

 

 

दवाइयां (Medicines): यदि किडनी कैंसर प्रथम चरण में होता हैं तो चिकित्सक उसे दवाइयों के जरिए ठीक करने की कोशिश करते हैं।

 

 

 

भारत में किडनी कैंसर के इलाज के लिए अच्छे अस्पताल- (Best hospitals for kidney cancer treatment in Hindi)

 

 

किडनी कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल-

 

 

 

किडनी कैंसर के इलाज के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल-

 

 

 

 

 

किडनी कैंसर के इलाज के लिए बैंगलोर के अच्छे अस्पताल-

 

 

 

यदि आप किडनी कैंसर का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9311101477) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।


Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।