तेजी से फैल रहा है जानलेवा पेट कैंसर, जाने इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय!

पेट में कैंसर (Stomach Cancer In Hindi) होना ये कोई आम बात नहीं है इससे इंसान की जान भी जा सकती है अक्सर यही होता है अगर पेट में दर्द हो तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है या फिर पास के मेडिकल स्टोर से ही दवाइयों का सेवन कर लिया जाता है असल में कभी सोचा है इसके और भी कई कारण हो सकते है.

 

यहां हम बात कर रहे है पेट के कैंसर की जो की समय के साथ साथ बढ़ता जा रहा है जब भी हमारे पेट में कभी दर्द होता है या एसिड बनता है या जलन होती है तो इसे नजर अंदाज कर देते है बल्कि ऐसा कतई ना करें इसकी बजाय तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

 

पेट कैंसर के साथ सबसे बड़ी जटिलता यह है कि शुरू में इस रोग में ज्यादातर लोगों में इसके कोई भी लक्षण प्रकट नही होते हैं। और अगर अक्सर लक्षण प्रकट होते भी है तो उन पर ध्यान नही दिया जाता क्योंकि ज्यादातर स्टमक कैंसर के अधिकतर लक्षण अल्सर, वायरस और अन्य पेट सम्बन्धी विकारों की तरह ही होते हैं।

 

पेट कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Stomach Cancer In Hindi )

 

पेट में कैंसर होने के कई लक्षण होते है जिन्हे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते है जोकि बिल्क़ुल भी नहीं करना चाहिए अगर हम इन चीजों पर पहले से ही ध्यान देने लेंगे तो इस बीमारी को होने से पहले ही ख़त्म कर सकते है

 

  • सीने में जलन महसूस होना

 

  • खाना खाने के बाद पेट का ज्यादा मात्रा में फूला हुआ होना

 

  • बार बार डकार आना

 

  • पेट में लगातार दर्द होने लगना

 

  • छाती की हड्डी में दर्द होना

 

  • पेट में हवा भरने जैसा महसूस होना

 

  • उल्टी होना या खून की उल्टी होना

 

  • खाना खाते समय पेट जरूरत से ज्यादा भरा हुआ महसूस होना

 

  • खट्टी डकारे आना

 

  • पाचनक्रिया ठीक ना होना

 

  • खाना निगलने में कठिनाई

 

  • अचानक से वजन घटना

 

  • पेट में कैंसर का पूरे तरह से विकसित होना –

 

जब पेट का कैंसर पूरे तरह से विकसित हो जाता है तब इसे ठीक करना और भी मुश्किल हो जाता है जब इसे समय रहते न रोका गया हो तब ये समस्या अति है अब इसके क्या क्या लक्षण हो सकते है

 

 

 

  • काले रंग का मल या मल के साथ खून का आना

 

  • पेट के अंदर का द्रव एकत्र होना इससे पेट ढीला होने लगता है

 

 

पेट में कैंसर होने का कारण (Causes Of Stomach Cancer In Hindi)

 

पेट में कैंसर होने के कई कारण होते है जिसका कारण कई बार खुद इंसान होता है क्योंकि वो अपने खान पान पर खुद ही ध्यान नहीं देते और नाही अपनी जीवनशैली पर तो इससे पेट में कैंसर होने की समस्या होती रहती है

 

धूम्रपान करना

 

पेट में कैंसर होने का एक कारण धूम्रपान भी होता है जो लोग शराब के साथ सिगरेट का सेवन करते है उनमे ये समस्या ज्यादा पाई गयी है इसीलिए जितनी जल्दी हो सकें इसका सेवन करना छोड़ दें

 

उम्र

 

पेट का कैंसर महिलाओं की बजाय पुरुषो में ज्यादा देखा गया है ये लगभग 50 से 80 उम्र के लोगो को होता है.

 

मसालेदार भोजन करना

 

ज्यादा मसालेदार भोजन करने से भी कैंसर की समस्या हो सकती है जितना हो सके कम मसालेदार भोजन का ही सेवन करे.

 

असंतुलित खानपान होना

 

अगर आप का खान पान अच्छा नहीं है और आप हरी सब्जिओ का कम उपयोग करते है तो आपके सेहत के लिए ये बिल्क़ुल भी ठीक नहीं है
हमेशा अच्छा आहार ले खान पान अच्छा रखे.

 

सर्जरी

अगर आपकी किसी तरह की सर्जरी हुए है पेट में और वो ठीक से नहीं हो पाई है तो उसके कई नुकसान होते है और उससे आपको कैंसर जैसी समस्या भी हो सकती है.

 

फैमिली में प्रॉब्लम होना

 

अगर आपके परिवार में से किसी को ये समस्या है तो ये आपके साथ भी हो सकती है

 

व्यायाम ना करना

 

अगर कोई भी इंसान व्यायाम नहीं करता तो ये उसकी सेहत के लिए बिल्क़ुल भी ठीक नहीं है इसे न करने से कई बीमारियों का जन्म होता है

अगर कैंसर आपके शरीर में पूरी तरह से विकसित हो जाता है तो उस समय बहुत ही समस्या उत्पन हो जाती है तो इसीलिए हमारे पास कई तरह के उपाय है जिन्हे आपको जानना बहुत ही जरुरी है और इसे अपनाने से इस समस्या से बच सकते है

 

पेट के कैंसर से बचने के उपाय (Prevention of stomach cancer in Hindi)

 

  • पेट के कैंसर से बचने के कई उपाय है और इसे आप भी अपना सकते है

 

  • जो भी लक्षण आपको दिखाई दे उन्हें गंभीरता से ले

 

  • सही समय पर इसका इलाज कराये

 

  • ज्यादा तनाव लेने से बचे

 

  • अपनी जीवनशैली ठीक करे और खुश रहें

 

  • खाने में फल और सब्जिओ को शामिल करें

 

  • जितना हो सकें शराब हो धूम्रपान से दूर रहें

 

  • वसा और कोलेस्ट्रॉल का इस्तेमाल करें

 

  • व्यायाम करें

 

  • वजन को निंयत्रित रखे

 

पेट के कैंसर में डॉक्टर से संम्पर्क करें

 

  • तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श करें जब ये लक्षण आपको दिखाई दे

 

  • पेट में दर्द होना

 

  • मल में रक्त का आना

 

  • अचानक से वजन घटना

 

  • एनीमिया की शिकायत

 

  • कमजोरी महसूस होना

 

  • भोजन के बाद उल्टी

 

  • जी मिचलाना

 

  • भूख घटना

 

  • अपच रहना

 

  • डायरिया हो जाना

 

  • कब्ज हो जाना

 

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो तुरन्त अपने डाक्टर को संपर्क करें, यह पेट के कैंसर के लक्षण हैं। समय रहते डाक्टर से संपर्क करने से कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता हैं। पेट का कैंसर बढ़ने से रुक सकता है जब आप सही उपायों को अपनाएंगे

 

निष्कर्ष

 

पेट में कैंसर होना एक जानलेवा बीमारी है अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो इससे आप की जान भी जा सकती है इसीलिए इसके लक्षण को पहचाने और सही समय पर इलाज कराएं ! कैंसर होने से पहले अगर हम कुछ बातो का ख्याल रखें तो ये नौबत आने से पहले ही इससे बचा जा सकता है जीवनशैली ठीक करने से इस परेशानी से बचा जा सकता है जितना हो सके तनाव कम लें खानपान पर ध्यान रखें ! सही समय पर इसका इलाज कराएं और इस बीमारी से बचें

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।