वर्त्तमान समय में महिलाओं में गर्भाशय से सम्बंधित अनेक बीमारियां देखने को मिल रही हैं, जिसके कारण वह गर्भधारण करने में भी असमर्थ रहती हैं। यदि गर्भाशय से सम्बंधित कोई बीमारी इलाज के दौरान ठीक नहीं होती हैं तो डॉक्टर गर्भाशय निकालने की सलाह भी देते हैं जिसे की हिस्टेरेक्टॉमी कहा जाता हैं। आज हम इस लेख में हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी के बारे में बात करेंगे।
हिस्टेरेक्टॉमी क्या होता हैं ?
हिस्टेरेक्टॉमी एक प्रकार की सर्जिकल प्रक्रिया हैं तथा यह गर्भाशय को निकालने के लिए की जाती हैं। हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी होने के बाद महिलाएं गर्भधारण (pregnant) नहीं कर पाती हैं और उन्हें मासिक धर्म (periods) भी नहीं होते हैं। गर्भाशय से सम्बंधित ऐसी कई बीमारियां हैं जिनके ठीक न होने पर चिकित्सक को हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी करनी पड़ती हैं।
हिस्टेरेक्टॉमी के कितने प्रकार होते हैं ?
हिस्टेरेक्टॉमी के चार प्रकार होते हैं-
टोटल हिस्टेरेक्टॉमी: इस सर्जरी में गर्भाशय और ग्रीवा (cervix) दोनों को निकाल दिया जाता हैं, परन्तु अंडाशय (ovary) को नहीं निकाला जाता हैं।
सुप्रासर्विकल हिस्टेरेक्टॉमी: सुप्रासर्विकल हिस्टेरेक्टॉमी में गर्भाशय का ऊपरी हिस्सा निकाला जाता हैं, परन्तु इस सर्जरी में ग्रीवा (cervix) को नहीं निकाला जाता हैं।
द्विपक्षीय सैल्पिंगो-ओफ़ोरेक्टॉमी के साथ कुल हिस्टेरेक्टॉमी: यह सर्जरी तब की जाती हैं, जब गर्भाशय कैंसर की स्थिति होती हैं। इस सर्जरी में गर्भाशय के साथ ग्रीवा, ओवरी और फैलोपियन ट्यूब को भी निकाल दिया जाता हैं।
द्विपक्षीय सैल्पिंगो-ओफोरेक्टॉमी के साथ रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी: इस सर्जरी को भी कैंसर की स्थिति में किया जाता हैं। इस सर्जरी में गर्भाशय के साथ ग्रीवा (cervix), ओवरी (ovary), फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) और वैजाइना (vagina) का ऊपरी हिस्सा भी निकाल दिया जाता हैं।
भारत में हिस्टेरेक्टॉमी की लागत क्या है ?
भारत में हिस्टेरेक्टॉमी की कुल लागत लगभग 1,10,000 रुपये से लेकर 3,70,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, भारत में कई प्रमुख अस्पताल के डॉक्टर हिस्टेरेक्टॉमी के विशेषज्ञ हैं। लेकिन लागत अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग होती है।
हिस्टेरेक्टॉमी के लिए अच्छे अस्पताल
हिस्टेरेक्टॉमी के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल
- मैक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, पंचशील पार्क, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाघ, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली
- बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, राजेंदर पैलेस, दिल्ली
- मणिपाल अस्पताल, द्वारका, दिल्ली
- इन्द्रप्रस्ठा अपोलो अस्पताल, जसोला विहार, दिल्ली
- वेंकटेश्वर अस्पताल, द्वारका, दिल्ली
हिस्टेरेक्टॉमी के लिए बैंगलोर के अच्छे अस्पताल
- फोर्टिस अस्पताल, बन्नेरघट्टा, बैंगलोर
- अपोलो अस्पताल, नागा, बैंगलोर
- एस्टर सीएमआई अस्पताल, सहकर नगर, बैंगलोर
हिस्टेरेक्टॉमी के लिए मुंबई के अच्छे अस्पताल
- लीलावती अस्पताल एंड अनुसंधान केंद्र, बांद्रा, मुंबई
- सर्वोदय अस्पताल, घाटकोपर, मुंबई
- कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल एंड अनुसंधान संस्थान, अँधेरी, मुंबई
- अपोलो अस्पताल, वाल्मीकि नगर, मुंबई
हिस्टेरेक्टॉमी के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल
- फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम
- मैक्स अस्पताल, गुरुग्राम
- सीडीएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम
हिस्टेरेक्टॉमी के बाद देखभाल कैसे करें ?
हिस्टेरेक्टॉमी के बाद मनुष्य को अपना ध्यान पूर्णरूप से रखना चाहिए जैसे की-
- सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुए एक या दो दिन हॉस्पिटल में भर्ती रखा जा सकता है।
- प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों तक ब्लीडिंग हो सकती है।
- हिस्टेरेक्टॉमी में पेट पर लगने वाला चीरा कुछ दिनों में ठीक तो हो जाता है लेकिन पेट पर उसका निशान रहेगा।
- सर्जरी के बाद पूर्णरूप से ठीक होने में करीब डेढ महीने का समय लग सकता है।
- सर्जरी के बाद पूर्ण आराम की आवश्यकता नहीं है लेकिन ज्यादा आराम करें ।
- सर्जरी के बाद खुद के छोटे-मोटे काम किये जा सकते हैं लेकिन भारी वस्तुएं नहीं उठाएं।
- हिस्टेरेक्टॉमी के बाद छह सप्ताह तक शरीर को थकाने वाली गतिविधियों से बचें ।
- सर्जरी के बाद शारीरिक संबंध फिर से शुरू करने से पहले कम से कम डेढ सप्ताह इंतजार करें।
- सर्जरी के बाद माहवारी (periods) नहीं आएगी और गर्भधारण की संभावना नहीं होगी।
इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे connect@gomedii.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।